ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला नर्मदापुरम के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम शिवराज राजोरिया की अध्यक्षता में तहसीलदार इटारसी एवं थाना प्रभारी इटारसी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विगत 10 तारीख को डी.एम.ओ गोदाम पर खाद्य वितरण के दौरान किसानों के साथ पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने का कड़ा विरोध करते हुए अधिकारियों से भेंट की,एवं महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रशासन को अवगत कराया की उक्त पुलिसकर्मीयों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उनके विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज की जाए।प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांगों को रखते हुए 5 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है।उक्त मांगों को लेकर किसान संघ ने कहा है की अगर 5 दिन के अंदर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ इटारसी में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा,जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल से एस.डी. एम,द्वारा फोन पर चर्चा की गई और एस.डी.एम,ने सोमवार को महासंघ के अधिकारियों के साथ बैठक की योजना का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।ज्ञापन देने में रमाकांत मीणा प्रदेश मंत्री राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ,जितेंद्र भार्गव मध्य भारत प्रांत उपाध्यक्ष, शिवराज राजोरिया जिला अध्यक्ष,सतीश रघुवंशी ब्लॉक अध्यक्ष सोहागपुर, नीरज पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बनखेड़ी,अखिलेश मीना ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदापुरम, नरेंद्र मीणा ब्लॉक संयोजक इटारसी,पवन मीणा जिला कार्यकारिणी सदस्य इटारसी,सुरेंद्र बोहरे पिपरिया विकासखंड,बहादुर सिंह पटेल,एवं हल्के भैया विकास खंड सोहागपुर,उपस्थित रहे।