किराया वृद्धि को लेकर राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने किया कड़ा विरोध,प्रस्ताव को एजेंडे से हटाने की रखी मांग।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम,
इन दिनों नगर पालिका परिषद इटारसी की कार्यप्रणाली पर लगातार खुद नगर पालिका के पार्षद और सत्ताधारी पार्टी के समर्पित लोग ही प्रश्न उठा रहे हैं और विरोध दर्ज कर रहे हैं,वो भी तब जब पूरे मध्यप्रदेश में और लगभग सभी नगर पालिकाओं पर सत्ताधारी पार्टी की हुकूमत है।अभी कुछ ही दिन पहले भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी राजा तिवारी ने अवैध होर्डिग को लेकर हल्ला बोला और उल्टीमेटम दिया।अब नगर पालिका राजस्व सभापति ने परिषद द्वारा बनाए किराया वृद्धि के प्रस्ताव को एजेंडे से हटाने और किराया वृद्धि पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।सभापति श्रीमती ठाकुर ने यह तक कह दिया है कि किराया वृद्धि की तो बात ही नहीं उस पर चर्चा भी होना आवश्यक नहीं है,क्योंकि इस समय समूचे व्यापार में मंदी जैसे हालात हैं और व्यापारियों पर यह बोझ डालना निश्चित ही उन पर अन्याय होगा।बल्कि सभापति ने नगर पालिका को लिखे पत्र में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि आपने बिना राजस्व विभाग की समिति में लाए उक्त प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल किया है,जबकि अभी व्यवसाय संकट में चल रहे हैं, अभी व्यवसाय कोरोना की दिक्कतों से निकले ही नहीं हैं और अचानक हमारी परिषद अत्यधिक किराया बढ़ा रही है,सभापति ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का विरोध करती हूं,और व्यापारियों के साथ हूं।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)