ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
भारतीय सेना के अदम्य साहस,वीरता,और पराक्रम के अमर प्रतीक कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी ने कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने शनिवार शाम को जिला भाजपा कार्यालय से बरसते पानी में मशाल यात्रा निकाली,जो की सातरस्ता स्थित,विजय स्तंभ पर समाप्त हुई।इस मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में भाजपा,भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान भारत माता की जय और वीर शहीदों की याद में नारे लगाए गए।
