कांग्रेस के हुए भाजपा पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा,नर्मदापुरम में गर्माया रिजनीति का पारा।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के 9 दिन बाद पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा  रविवार 10 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए। पी.सी.सी चीफ़ पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।श्री शर्मा के साँथ सैकड़ो समर्थकों का जत्था भी राजधानी पी.सी.सी पहुँचा।

*10 साल बहुत कोशिश की के बीजेपी गरीबों के हितों का ध्यान रखे लेकिन बीजेपी ने लोकतंत्र छोड़ दिया है।

भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद गिरजाशंकर ने कहा, सालों तक बीजेपी का काम किया। वहां जब दरी बिछाने और मंच बनाने वाले नहीं होते थे। तब से मैं बीजेपी में काम कर रहा हूं। पिछले 10 साल में मैंने बहुत कोशिश की कि बीजेपी गरीबों के हितों का ध्यान रखे। कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें, लेकिन बीजेपी ने लोकतंत्र छोड़ दिया है।जी हजूरी करने वालों की कीमत है,हमने कांग्रेस के जिले के नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से बात की। उनसे अनुरोध किया कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों को रोका जाए। मैं कोशिश करना चाहता हूं। इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ना बन पाए। नर्मदापुरम जिले में पिछले 15 साल से लगातार बीजेपी चुनाव जीत रही है,लेकिन अब हम इस बार पांसा पलट देंगे। मुझे कांग्रेस पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करूंगा।

कमलनाथ ने कहा गिरजाशंकर शर्मा के परिवार से पुराने ताल्लुकात हैं

कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा मैं गिरजाशंकर जी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। गिरजाशंकर शर्मा जिन्होंने कांग्रेस का साथ देने में अपनी रुचि दिखाई,वह केवल कांग्रेस का नहीं बल्कि सच्चाई का साथ दे रहे हैं।गिरजाशंकर के परिवार से मेरे बहुत पुराने ताल्लुकात हैं।

माँ नर्मदा की आरती और दर्शन के बाद भोपाल पहुंचे श्री शर्मा

रविवार सुबह साढ़े 11 बजे गिरजाशंकर शर्मा समर्थकों के काफ़ले के साँथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचे थे। उनके साथ बीजेपी के कुछ पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। नर्मदापुरम से रवाना होने के पहले उन्होंने मां नर्मदाजी की पूजन कर माँ नर्मदा का आशिर्वाद लिया।

सांसद को दी सख़्त हिदायत
भोपाल रवाना होने से पहले सांसद राव उदय प्रताप सिंह को पार्टी की जानकारियां रखने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ देने के लिए वह जॉइन कर रहे हैं।

अब होशंगाबाद की सियासत का पारा हुआ गर्म ज़िले में बदलाव की संभावना

जानकारी के अनुसार गाड़ियों के काफिले के साथ शर्मा भोपाल रवाना हुए, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल थे। उनके समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी भीड़ के इस काफिले में शामिल थे। शर्मा के कांग्रेस की सदस्यता लेने के साथ ही जिले की राजनीति में भी बदलाव देखने को मिलेगा इसकी प्रबल संभावना है ।

गिरजाशंकर शर्मा के कांग्रेस में जाने से होशंगाबाद संभाग और जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही है। गिरजाशंकर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें पिछले डेढ़ महीने से चल रही थीं,जिन पर अब विराम लग गया है।तीन दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद तय हो गया था कि पंडित शर्मा कांग्रेस का दामन थामेंगे।

सांसद से कहा-पार्टी की जानकारी रखा करें

पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह को भोपाल जाने से पहले चेताया कि आप पार्टी की जानकारी रखा करें। उन्होंने कहा आपके सांसद को बता देना कि उनके मुख्यमंत्री की उपस्थिति में तत्कालीन प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने निष्कासन हटाकर पार्टी जॉइन कराई थी।पंडित शर्मा ने ये इसलिए कहा कि शनिवार को सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने एक चैनल को कहा था कि जब गिरजाशंकर शर्मा को 2014 में 6 साल के लिए निष्कासित किया था। वो दोबारा पार्टी में कब आए, ये मेरी जानकारी में नहीं है। मुझे तो लगता था कि वे अभी तक बाहर ही हैं। इसी बात को लेकर गिरजाशंकर शर्मा ने सांसद को जानकारी रखने की हिदायत दी।

बीजेपी से भाई को टिकट मिला तो चुनाव नहीं लड़ेंगे

नर्मदापुरम (होशंगाबाद) सीट से चुनाव लड़ने की बात को लेकर पंडित शर्मा ने बड़ी बात कही है कि बीजेपी से विधायक उनके सगे भाई हैं,हम साथ-साथ रहे हैं। अगर बीजेपी से भाई को टिकट मिलेगी तो वे भाई के सामने ना चुनाव लड़ेंगे और ना प्रचार करेंगे। गिरजाशंकर शर्मा के इस तरह के जवाब के बाद शहर की राजनीति में चर्चा है कि यह केवल दवाब बनाने का फंडा है। 33 साल से शर्मा परिवार का विधानसभा सीट पर कब्जा कायम है,इसलिए ये सब कुछ नज़र आ रहा है जबकी कुछ दिनों पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री शर्मा ने कहा था की चुनाव लड़ना एक मात्र उनका दृष्टिकोण नहीं है, भाजपा लौटकर ना आए ये ज़रूर हमारी प्राथमिकता है, जबकी उनके भाई वर्तमान में भाजपा का नितृत्व कर रहे हैं।

Similar Posts

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)