प्रकृति का नियम है जो पाप करता है उसे दंड मिलता है,
90 प्रतिशत दुष्टों का संहार विधायक डॉ शर्मा कर चुके हैं, अभी 10 प्रतिशत दुष्ट बचे हैं।
इस विधानसभा में केवल सज्जन व साधु लोग ही रहेंगे।

ताज ख़ान
इटारसी //
पुरानी इटारसी में वार्ड क्रमांक 07 की सीमा में सनखेडा नाका पर विधायक निधि 12.5 लाख रुपये से बने सामुदायिक भवन का रविवार को लोकार्पण किया गया। लोकार्पण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,वरिष्ठ समाज सेवी रामशंकर मेहतो,भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी,मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो,सभापति राकेश जाधव,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 07 मनीष चौधरी, पार्षद जिमी कैथवास,अमित विश्वास,शुभम गौर,कुंदन गौर,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, डॉ पीएम पहाडिया सहित अन्य मौजूद थे।जहां कांग्रेस ने वृद्धाश्रम तौडा था,वहां विधायक निधि से सामुदायिक भवन बनाया गया है ,विधायक निधि से सनखेडा नाका पर बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, श्री चौरे नें कहा जहां कांग्रेस ने वृद्धाश्रम तोडा था वहां हमनें विधायक डॉ शर्मा की निधि से सामुदायिक भवन बना दिया। श्री चौरे ने कहा कि यहां के पूर्व पार्षद और कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष रहे रमेश बामने ने बुजुर्ग महिलाओं के लिए रामशंकर मेहतो द्वारा बनाए गए वृद्धाश्रम को अधिकारियों से तुडवा दिया था।श्री चौरे ने कहा कि प्रकृति का नियम है जो पाप करता है उसे दंड मिलता है और हमारे पार्षद जिमी कैथवास ने उन्हें चुनाव में हरा दिया। जिस कांग्रेस सरकार के बल पर उन्होंने महिला वृद्धाश्रम तुडवाया था, वह कमलनाथ की सरकार भी 15 महीने में गिर गई उस वक्त विधायक डॉ शर्मा ने बहुत कोशिश की थी, वृद्धाश्रम न टूटे लेकिन सरकार हमारी नहीं थी तो ऐसा नहीं हो पाया। विधायक डॉ शर्मा ने संकल्प लिया था कि वह यहां सामुदायिक भवन बनवाएंगे, इसका हमनें भूमिपूजन किया और लोकार्पण भी हम ही कर रहे हैं
10 प्रतिशत दुष्ट बचे हैं
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अभी विधानसभा में 90%प्रतिशत दुष्टों का संहार विधायक डॉ शर्मा कर चुके हैं, अभी 10%प्रतिशत दुष्ट बचे हैं। हमनें उसने निवेदन किया है वे चुनाव लडने का मन बनाएं। उन्होंने सहमति अब दे दी है। इस आगामी कार्यकाल में बचे हुए सभी गुंडों का सर्वनाश किया जाएगा। इस विधानसभा में केवल सज्जन व साधु ही लोग रहेंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम को भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे,मयंक मेहतो,गोविंद मेहतो ने संबोधित किया।