कलिका नगर के रहवासी ठेकेदार की लापरवाही से हैं परेशान,नगरपलिका अधिकारियों को नहीं है ख़बर।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
कालिका नगर वार्ड क्रमांक 13 मे सीवेज सिस्टम की पाइप लाइन जो के.के शर्मा, रामू चौरे,रामकेश अवस्थी,अशोक कुमार गौर,संतोष शुक्ला के घर के सामने से गुज़र रही है उक्त लाइन के लिए ठेकेदार के
कर्मचारियों द्वारा मशीन से दस बारह फुट गहरी नाली की खुदाई कर मात्र तीन पाईप डालकर,बिना बैस बनाए मिट्टी का ढेर लगाकर छोड़ दिया हैं।मट्टी फैलने से
महिलाओं,बच्चों और वृद्धों का अपने घर के अंदर तक जाना दूभर हो रहा है,अभी कुछ ही दिनो में बरसात होगी तो मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो जाएगी जिससे जीना मुहाल हो जाएगा।अभी मिट्टी फैलने से आने जाने वाले गिरकर घायल हो रहे हैं।वार्ड निवासी कृष्ण शर्मा ने बताया की वो ख़ुद घायल हो गए हैं मट्टी पर पैर फिसलने से मोच आगई है चलफिर नहीं पा रहे हैं। ये ज़िला कलेक्टर के उस आदेश का भी उलंघन है जिसमे ज़िला कलेक्टर ने सख्त लहज़े में हिदायत दी थी के वार्डो में सीवेज लाइन का कार्य जल्द पूरा कर वार्ड वासियों को परेशान नहीं किया जाए,उसके बावजूद ठेकेदार को कोई परवाह नहीं है।वार्ड वासियों ने बताया की हमने सीएम हेल्पलाइन, विधायक नर्मदापुरम,नपा अध्यक्ष नर्मदापुरम से शिकायत कर चुके हैं,उसके बावजूद कोई हल नहीं निकला है।हमने वार्ड पार्षद अतुल भंडारी,अर्पित मालवीय को भी बताया लेकिन उनको भी कोई मतलब नहीं है।इसमें ये बात भी निकल कर सामने आ रही है की इन जनप्रतिनिधियों की ठेकेदार से सांठ गांठ तो नहीं,या इनकी कोई सुनता नहीं है, प्रश्न ये भी है की क्या मुख्य नगरपालिक अधिकारी (सीएमओ)अपने ही विभाग को संभालने में असमर्थ हैं या ठेकेदार को कोई विषेश अधिकार दिए हुए हैं। जिसका ख़ामियाज़ा नगर और वार्ड की जनता भुगत रही है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)