नगर परिषद माखननगर में हुए स्थानांतरणों का मामला
ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मप्र शासन नगरीय विकास विभाग द्वारा हाल ही में निकाय कर्मचारियों के स्थानांतरण किये गये हैं। जिसमें नगर परिषद माखननगर में कर्मचारी के स्थानांतरण के बाद रिलीविंग और ज्वाइनिंग में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। नियमों को दरकिनार करते हुए अपने चहेते कर्मचारियों को रिलीव नहीं किया और कुछ कर्मचारियों को तत्काल रिलीव कर दिया। मालूम हो कि नगर पालिका परिषद माखननगर में कुछ कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रशासन स्तर पर और विधायक की अनुशंसा पर किए गए, जिसमें नगर पालिका से प्रभारी सीएमओ ने जो कि अपने आप को एक मंत्री के पूर्व रिश्तेदार बताते हैं और वह स्वयं भी प्रभारी सीएमओ हैं और लगभग कई वर्षों से इसी जिले और इसी विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषदों का प्रभार देख रहे हैं, एवं वर्तमान में नगर परिषद माखननगर में प्रभारी सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपने चाहते कर्मचारियों को रिलीव नहीं किया और अन्य कर्मचारियों को तत्काल रिलीव कर दिया। इस प्रकार का भेदभाव गलत है। बताते हैं कि शासन और नगरीय प्रशासन के सख्त निर्देश है कि जो भी कर्मचारी अधिकारी का स्थानांतरण किया गया उन्हें सात दिवस के अंदर तत्काल रिलीव करना है, लेकिन उक्त प्रभारी अधिकारी ने शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए इन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया। मालूम हो कि उक्त अधिकारी भी नियम विरुद्ध तरीके से इस नगर परिषद में प्रभारी सीएमओ के पद पर है, जबकि सीनियर को प्रभारी सीएमओ का चार्ज दिया जाना था, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते और अपने आप को क्षेत्र के विधायक के खास बनकर यह कर्मचारी और अधिकारियों को कुछ नहीं समझते हैं।
अभी तक नहीं किया रिलीव
नगरीय प्रशासन के नियमों की प्रभारी सीएमओ ने धज्जियां उड़ाई। बता दे कि नगर परिषद बाबई में कुछ कर्मचारियों के तबादले नगर पंचायत बाबई नगर परिषद बुदनी, नसरूल्लागंज के अलावा अन्यत्र जिले में हुए हैं। कुछ कर्मचारियों को इन्होंने तत्काल रिलीव कर दिया और कुछ अपने चाहते कर्मचारियों को आज भी रिलीव नहीं किया है। जिसकी शिकायत कुछ कर्मचारियों ने नगरीय प्रशासन और नगरीय प्रशासन मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री सहित विपक्ष को भी की है।