ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जहां पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है जो आदर्श आचार संहिता के नाम से जानी जाती है,उस समय भी मनमौजी सरकारी कर्मचारी अपनी हटधर्मी से बाज़ नहीं आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम ज़िले की सिवनी मालवा से सामने आया जहां डॉ.कांति बाथम जो की सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पदस्थ हैं।मैडम बिना किसी परमिशन के विदेश की सैर सपाटा कर रही हैं,और तो और सोशल मीडिया पर स्टेटस भी अपडेट हो रहा है,वह भी तब जबकि प्रदेश में आचार संहिता के चलते किसी भी कर्मचारी को बिना किसी सक्षम अनुमति के ज़िला मुख्यालय छोड़ने तक की अनुमति नहीं है,चौकीदार से लेकर चपरासी तक को अनुमति लेनी पड़ेगी ,तब स्वास्थ्य महकमे की डॉक्टर जिनकी जरूरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इस वक्त सबसे ज्यादा है क्योंकि अब दिन बा दिन गर्मी तेज़ हो रही है ऐसे मौसम में बीमारी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है,लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं जहां उनका हाल जानने के लिए कोई नहीं है, चिकित्सकों की भारी कमी है, लेकिन मैडम किसी निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए विदेश गई हैं।मैडम ने अपने किसी वरिष्ठ सक्षम अधिकारी तक से अनुमति नहीं ली।जबकि कुछ दिन पूर्व ही माखन नगर ब्लॉक में पदस्थ एक कर्मचारी जो की हार्ट पेशेंट थे जिसको तुरंत उपचार की जरूरत थी उसे निर्वाचन विभाग द्वारा छुट्टी तक नहीं दी जा रही थी।यहां देखें तो मैडम मनमौजी तरीके से सिर्फ व्हाट्सएप पर आवेदन कर विदेश दौरे पर निकल गईं हैं।बताया गया कि बीएमओ ने उक्त आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दहलवार को भेजा वहां से जानकारी मिली कि बिना कलेक्टर के आदेश के कोई भी अधिकारी कर्मचारी हेड क्वार्टर छोड़ नहीं सकता,लेकिन मैडम ने कलेक्टर के आदेश की परवाह किए बगैर विदेश दौरा तय कर लिया, जब कि छुट्टी का आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी निरस्त कर दिया था।सूत्रों का कहना है कि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को विदेश यात्रा के लिए शासन से अनुमति लेना पड़ती है। इसके लिए ज़िला स्तर से अनुमोदित होकर विदेश यात्रा की अनुमति का आवेदन संचालनालय और फिर वहां से शासन तक जाता है,और अनुमति मिलने के बाद ही विदेश यात्रा की जा सकती है। अभी अवकाश पर रोक है,मुख्यालय छोडऩे तक पर प्रतिबंध है,ऐसी स्थिति में बिना शासन की अनुमति और अवकाश स्वीकृति के बिना विदेश यात्रा पर जाना नियमों का उलंघन है।
_इनका कहना है_
हम नोटशीट कलेक्टर मैडम के पास भेज रहे हैं,जो भी निर्णय लेना है वो कलेक्टर की तरफ़ से लिया जाना है।
डॉ दिनेश देहलवार
प्रभारी सीएमएचओ नर्मदापुरम
_इनका कहना_
उनके द्वारा जाते समय सूचना नहीं दी गई। कहां पर है पता नहीं। आवेदन सीएमएचओ को फॉरवर्ड कर दिया। भोपाल से कमिश्नर सर के अनुमोदन से मुझे व्हाट्सएप किया। कलेक्टर सोनिया मीना के माध्यम से डॉ क्रांति बाथम की छुट्टी अस्वीकृत कर दी गई है।
बीएमओ
सिवनी मालवा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
_इनका कहना_
मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है । आचार संहिता लगी हुई है डॉ अवकाश क्यों गए है इस मामले में संबंधित विभाग से जानकारी ली जाएगी और जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बबीता राठौर
डिप्टी कलेक्टर
_इनका कहना_
सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ क्रांति बाथम का आवेदन उप निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर डी के सिंह द्वारा निरस्त कर दिया है ।
स्थापना शाखा
अशोक कुमार गढ़वाल