बंसकार, बसोड़ ,धानुक , और अनु.जाती – जनजाति समाज के लोग हुए बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर आक्रोशित दलित समाज ने कार्रवाई की मांग की,
ताज ख़ान
इटारसी //
बंसकार समाज ब्लाक अध्यक्ष विक्की ढोलेकर के नेतृत्व में
शुक्रवार को इटारसी जयस्तंभ पर
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बेतुके बयान का शिकार हुए बंसकार ,बसोड़ , धानुक समाज के लोग।प्रदेश सचिव अरविंद बुढ़ाना के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने भरे मंच पर संपूर्ण भारतवर्ष के सामने
*हम काए बसोड़ है* वाक्य को कहकर संपूर्ण समाज को घृणित निगाहों से देखा है और समाज को एक गाली के रूप में प्रस्तुत किया है।इस हरकत पर नाराज सभी समाज के लोगों ने राष्ट्रपति राज्यपाल,जिला न्यायाधीश,अनुविभागीय अधिकारी,के नाम पर इटारसी जयस्तंभ चौक पर ज्ञापन सोपा और जयस्तंभ चौक से सिटी थाने तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला, थाने में एफआईआर दर्ज कराई ,जिसमें धानुक बंसकार समाज विकास संघ के जिला अध्यक्ष शुभम टिकारिया और विक्की ढोलेकर के द्वारा शासन को चेताया गया अगर धीरेंद्र शास्त्री कि इस हरकत पर शासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही समाज के लोग बड़े आंदोलन करेंगे।बंसकार धानुक महासभा म. प्र संगठन मंत्री प्रमोद पुरविया,जिला अध्यक्ष नितिन घुरेले, वरिष्ठ समाजसेवी देवी खाड़ोतिया, उपाध्यक्ष पप्पू कुरेले, जिला उपाध्यक्ष सुधीर मोरे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस अजय अहिरवार, वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप मैना, वरिष्ठ समाजसेवी किशोर मैना , वरिष्ट समाजसेवी शिवपाल कंथेले, दबंग पत्रकार/समाज सेवी दशरथ चौधरी, नगर अध्यक्ष संजय धोते, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री विनोद लोंघरे, आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम , नगर पालिका पार्षद राहुल प्रधान, पवन मर्सकोले संजय युवने, रजत मर्सकोले,शुभम मोरे c केविन ,शुभम मोरे ब्लॉक मंत्री , विराज ढोलेकर, पप्पू खरे, मुन्ना माइकल, शिशुपाल मोरे, हेमंत भाई ,धर्मेंद्र भाई,
सुमित बघेल , लोहारिया से अजय सटेले, विनोद सटेले, विजय सटेले ,रामकुमार पूर्वी,दीपक बेलिया ,
राजू सिकंदर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा। सचिन मेहरा , कृष्णा चौधरी , हिमांशु चौधरी, बृजेश बामने , सुनील बस्तवार, विनोद खरे,बबल बस्तवार,हर्ष चौधरी
सभी सयुंक्त समाज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को शासन के माध्यम से चेतावनी दी जिससे आगे कोई भी धर्म का रक्षक इस प्रकार की टिप्पणी न कर सके।