ताज ख़ान
इटारसी//
एसडीएम की कार्यवाही से मचा हड़कंप,अचानक एसडीएम टी प्रतीक राव इटारसी शहर के सोनासावरी स्थित एलकेजी मॉल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मॉल के सामने अवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों की पार्किंग के लिए एसडीएम ने व्यापारियों को समझाया और वाहन, व्यवस्थित रूप से पार्किंग एरिया में खड़े करने के भी निर्देश दिए|वहीं मॉल में संचालित गेम ज़ोन दुकान का भी निरीक्षण किया|श्री राव ने निरीक्षण के दौरान दुकान के अंदर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को धूम्रपान करते हुए पाया,जिसपर एसडीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए, दुकान संचालक से संबंधित दस्तावेज़ बताने को कहा, दुकान संचालक के पास कोई विधिवत अनुमति नहीं पाई गई। एसडीएम ने मौके पर से ही थाना प्रभारी इटारसी को उक्त दुकान पर अनुशासनात्मक एवं नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए|
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments