ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
एल.आई.सी.के विकास अधिकारी के साथ ऑनलाईन सायबर ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है.एक दिन पूर्व एलआईसी विकास अधिकारी ऋषि शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया था,जिसमें बताया गया था कि एलआईसी के डीओ किसी व्हाटसअप एप ग्रुप से जुडे हैं. ग्रुप में जुडे लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं वे ही एलआईसी डीओ को गाईड करते थे.जिसमें उन्हें एक दो बार फायदा हुआ.फायदा होने के बाद ग्रुप में जुडे एल.आई.सी.डीओ को बताया कि हमारे द्वारा इन्वेस्टमेंट करो अच्छा फायदा मिलेगा.एक एप को डाउनलोड कराया गया.यह एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है.जिसे उन्होंने डाउनलोड किया और इस पर लगभग 30 अन्य लोगों का भी एक करोड 65 लाख का इन्वेंटमेंट कर दिया,बाद में उसका कोई रिस्पांश नहीं आया तो उन्होंने एसपी से मिलकर देहात थाने में आवेदन दिया है।आवेदन की जांच कर रहे थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि मामला अभी जांच में है,हम प्रकरण दर्ज कर जल्द आपको बताएंगे
