उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की तत्परता और एसटी.आर.स्टाफ की सूझबूझ ने तीन घंटे में ही भीषण अग्नि को रात में ही दुर्गम पहाड़ी से बुझाया ।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व के अधिकारि और स्टाफ की चौकसी ने बड़े वन क्षेत्र को अगज़नी से बचालिया। मामला शनिवार रविवार की दरमियानी रात का है जब उपसंचालक पूजा नागले को रात्रि गश्ती के दौरान पचमढ़ी-बोरी सीमा लाइन पर अंगार दिखाई पड़ी जिसकी सूचना उपसंचालक द्वारा वायरलैस से परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम पचमढ़ी को रात्रि लगभग 1:40,पर दी गई।सूचना मिलते ही तुरंत संबंधित बीट के वनरक्षक अटल उपाध्याय,मनोज वरखड़े एवं फायरवॉचर टीम ने रात्रि अंधेरे एवं खड़ी चढ़ाई भरी दुर्गम पहाड़ी में भी अंगार स्थल को आधे घंटे से कम समय में ढूंढ लिया।क्योंकि अंगार पहाड़ी पर थी,रात्रि का समय था,एवं अंगार तेज़ी से फेल रही थी,इसलिए उपसंचालक ने बोरी एवं पंचमढ़ी दोनो परिक्षेत्र के स्टाफ को मौका स्थल पर तुरंत पहुचने के लिए निर्देशित किया।परिक्षेत्र अधिकारी पचमढ़ी सर्किल की टीम के साथ मौके स्थल पर लगभग रात्रि 3: 30बजे पहुंचे।मौके पर बोरी रेंज की टीम के साथ खड़ी पहाड़ी पर दिखाई दे रही अंगार की और चढ़ाई की,तथा अंगार तक पहुंच कर लाइन काटी गई।अंगार बीट रोरीघाट में पाई गई।

तीन घंटे में ही पाया आग पर क़ाबू।
तीन से चार घंटे में 25 सदस्य की इस टीम ने परिक्षेत्र अधिकारी उमेश मारू के निर्देशन में बहादुरी दिखाते हुए पूर्ण रूप से आग बुझा दी।इसमें लगभग 1 हेक्टेयर भूमि अंगार से प्रभावित हुई । अंगार को बुझाने के पश्चात पूरे क्षेत्र की सुबह 11 बजे तक निगरानी की गई।अंगार बुझाने में वनरक्षक मनोज बरकड़े,वनरक्षक अटल बिहारी उपाध्याय,सुरक्षा श्रमिक सुनील,सुरक्षा श्रमिक राजकुमार का विशेष योगदान रहा।

टीम ने कहा।
इस पूरी कार्यवाही में उपसंचालक द्वारा दी गई समय पर जानकारी से आग पर क़ाबू पाया जा सका और स_समय बुझाया जा सका है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)