उड़ीसा में वकील बेटी के साथ पुलिस दुर्व्यवहार मारपीट अन्य गंभीर आरोप
उड़ीसा में वकील बेटी के साथ पुलिस दुर्व्यवहार मारपीट अन्य गंभीर आरोप..ओडिशा की एक बेटी अपना रेस्टोरेंट बंद कर निकलती है। रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़,मामले की शिकायत लेकर वो और उसके मंगेतर पुलिस स्टेशन पहुंचते..पुलिस स्टेशन में उस महिला की पिटाई और यौन शोषण के आरोप,पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस स्टेशन में उनके हाथ-पैर बांध दिए गए। एक पुलिस वाला आकर उनके अंडरगार्मेंटस निकाल देता है, उनकी छाती पर मारता है और अश्लील बातें का आरोप लगाया..ये उस ओडिशा में हो रहा है, जहां BJP सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं। जहां नरेंद्र मोदी महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की बातें करते हैं।
पीड़ित महिला खुद एक वकील होने के साथ ही भारतीय सेना के अधिकारी की मंगेतर हैं, जो सिख रेजिमेंट में मेजर हैं।ये देश सिख रेजिमेंट की सेवा का ऋण ऐसे चुका रहा है..