ईवीएम मशीनों की एफएलसी एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस हुई आयोजित

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //

नर्मदापुरम //1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा
ईवीएम मशीनों की एफएलसी एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित,एम 3 ईवीएम मशीनों की एफएलसी एवं द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता आयोजित गई। जिसमें कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु से जिले को प्राप्त ईवीएम मशीनों की एफएलसी की जा रही है। उपलब्ध कुल मशीनों में से जिले के मतदान केंद्रों की संख्या के 125 प्रतिशत के बराबर सी यू एवं बी यू तथा 135 प्रतिशत के बराबर वीवीपीएटी की एफएलसी की जाना है। एफएलसी ओके मशीनों में से जिले के मतदान केंद्रों की संख्या के 10 प्रतिशत के बराबर सी यू, बी यू एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु नियत की जाएगी। जिले को प्राप्त 2000 बीयू, 1797 सीयू एवं 1839 वीवीपीएटी मशीनों में से 1481बी यू ,1481 सी यू एवं 1600 वीवीपीएटी मशीनों की एफएलसी की जाना है। अभी तक 740 बी यू , 740 सी यू एवं 739 वीवीपीएटी मशीनों की एफएलसी ओके की गई हैं। अभी तक 10 बी यू , 11 सी यू एवं 5 वीवीपीएटी मशीन रिजेक्ट हुई हैं।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ईवीएम एफएलसी की प्रगति के साथ ही एफएलसी के दौरान की गई व्यवस्थाएं एवं प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम की एफएलसी पूर्ण होने पर माकपोल की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसमें एफएलसी ओके मशीनों में से 1 प्रतिशत मशीनों पर 1200 वोट, 2 प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट तथा 2 प्रतिशत मशीनों पर 500 वोट का माकपोल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाकर इलेक्ट्रानिक डाटा की पुष्टि व्हीव्हीपीएटी की पर्चीयों की गणना कर किया जाएगा। इन मशीनों का चयन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा रेण्डमलि किया जाएगा। प्रतिनिधि स्वंय भी माकपोल कर सकेगें।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रारंभिक गतिविधियाँ 25 मई से शुरू हो चुकीं है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि 4 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेंगी। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर भी लगाएं जाएंगे। उन्होने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन गतिविधि के दौरान 23 जून तक बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। आगामी 2 से 31 अगस्त तक दावे अप्पतियां दर्ज की जाएगी साथ ही मतदाता सूची में नए नाम। जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 22 सितंबर 2023 तक दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं।

प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, निर्वाचक सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)