ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
गुरुवार को मुस्लिम समाज ने ईद का त्यौहार मनाया एक महीने के माहे मुबारक रमज़ान के बाद गुरुवार को ईद की खुशियां समाज ने एक दूसरे को गले लगा कर मनाई।सुबह से मस्जिदों में रौनके नज़र आ रही थी सेठ साहब वाली मस्जिद नर्मदापुरम में मुफ्ती_ए_ शहर शमीम अख्तर साहब ने ईद की नमाज पढ़ाई। नमाज़ के बाद खुत्बा और फिर दुआएं की गई जिसमें अपने वतन हिंदुस्तान में खुशहाली,एकता,भाईचारा,और शांति की दुआएं मांगी गई। मुफ्ती साहब ने बताया कि ईद के दिन हर मोमिन अल्लाह का मेहमान होता है इस दिन मोमिनो को इनामात अल्लाह की तरफ से दिए जाते हैं,यह हर मुसलमान के लिए खुशी का दिन होता है। मुसलमान महीने भर रोज़ा रखते हैं,इबादत करते हैं,फिर ईद उल फित्र यानी आज दिन ईद के दिन अपने रब के सामने सजदा_ए_ शुक्र करके अपने परवरदिगार का शुक्रिया अदा करते हैं।ईद उल फित्र की नमाज़ के बाद एक दूसरे को गले लगा कर खुशियां बांटते हैं मुबारकबाद देते हैं।