ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
सोमवार को इटारसी के ज्यस्थम चौक पर सामाजिक संस्था मददगार आर्मी ने मिष्ठान वितरण कर नगर वासियों को ईद ए गदीर की शुभकामनाएं दी,साथ ही सामाजिक संस्था तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन के न्यास कॉलोनी स्थित कार्यालय पर विशेष पूजा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। तंज़ीम के आरिफ खान चिश्ती ने बताया कि यह ईद ए गदीर मुस्लिम समाज के महीने ज़िल हज की 18 तारीख को मनाई जाती है,यह बड़ी मुबारक तारीख है,इस दिन हमारे पैगंबर और रसूल हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु तालाअलेहीवसल्लम ने गदीर ए खुम जो मक्का,और मदीना के बीच एक जगह है,वहां आखिरी हज के बाद अपने दामाद हज़रत अली के हाथों को बुलंद करके कहा कि मन कुंतो मौला फहाज़ा अलीयुन मौला,की में जिस जिसका मौला अली उसका मौला,यानी पैगंबर साहब ने हज़रत अली को अपना वारिस नियुक्त किया था।इस दिन की बड़ी खासियत है, इसीलिए इसे ईद-ए-गदीर कहा जाता है।इस मौके पर हसनी हुसैनी मदार कमेटी के संस्थापक इमाम शाह शिकोही मदारी,आरिफ खान अध्यक्ष मददगार आर्मी, फिरोज खान चिश्ती अध्यक्ष तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन, हसन खान अध्यक्ष हसनी हुसैनी मदार कमेटी,निसार एहमद सिद्दीकी अध्यक्ष अंजुमन नूरुल इस्लाम,हफीज़ खान,मेहरा गांव पंच शेख फारूक,भाजपा युवा नेता विधायक प्रतिनिधि शेख यूनुस,मुन्ना पाल,इमरान खान,ज़फ़र भाई, शाहिद ख़ान, समीर भाई,नब्बू भाई, मौजूद रहे।
Similar Posts
By RUPESH KUMAR
By TAJ
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments