इटारसी शहर बना अवैध होर्डिंग बैनरों का गढ़,नगर पालिका को लगाया जा रहा है लाखों का चूना,सीएमओ बन रही हैं अनजान_राजा तिवारी।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
इटारसी शहर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है जहां अनियमिताओं की जैसे झड़ी लगी हुई है कभी क्षेत्रीय विधायक तो कभी जन प्रतिनिधि जनता के मुद्दों को लेकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं, लेकिन पद पर आसीन जनता के सेवक जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को न सिर्फ नजर अंदाज करते हैं बल्कि अपनी मनमानी करते दिखते हैं।

विधायक भी पहुंचे थे जनता के मुद्दों को लेकर।
अभी कुछ ही समय पहले क्षेत्र के कद्दावर और प्रबल जनता के चुने हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को मात्र शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू और अवैध अतिक्रमण से निजात दिलाने अनुभवभागीय अधिकारी के दफ्तर अपने समर्थकों के साथ पहुंचना पड़ा,और वह भी यह कहते हुए की शहर व्यवस्थित अगर आप नहीं कर सकते हो तो हमारे कार्यकर्ता यह काम भी कर लेंगे,तब जाकर खुद अनुविभागीय अधिकारी को मार्केट की सड़कों पर निकलना पड़ा।

अवैध बैनर होर्डिंगों का खेल।
ऐसा ही मामला शहर में लगे बैनर होर्डिंगों का भी है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है जिस पर निरंतर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन नगर पालिका की तरफ से कोई कार्यवाही दिख नहीं रही है।बैनर वार में पहले ही बड़ी उथल-पुथल मची हुई है लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है,जहां भाजपा के दिग्गज नेता जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी ने इटारसी नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा पर कड़ा प्रहार किया है।श्री तिवारी ने कहा है कि इस समय नगर पालिका इटारसी अपने सबसे भ्रष्ट दौर से गुजर रही है,उन्होंने बैनर होर्डिंगों पर प्रश्न उठाते हुए कहा है कि विगत कई वर्षों से इटारसी शहर के मुख्य स्थानाे पर बड़े-बड़े बैनर होर्डिंग लगे हुए हैं, जिनके ऊपर विज्ञापन के फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन बैनर होर्डिंग को अभी तक नगर पालिका इटारसी ने किसी को किराए पर नहीं दिया है,इसका आज दिनांक तक टेंडर नहीं हुआ है,फिर भी इन पर बैनर लगाए जा रहे हैं,इसका मतलब सीधे तौर पर यह है कि यह सब मुख्य नगर पालिका अधिकारी के संरक्षण में किया जा रहा है, जिससे परिषद को प्रतिवर्ष लाखों के राजस्व का नुकसान करते हुए विज्ञापन एजेंसीयों और अधिकारियों की जेब भरी जा रही है।
विदित हो इसी बैनर होर्डिंगो के ऊपर नगर पालिका की राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने भी कई बार विरोध करते हुए इन्हें हटाने के लिए पत्र भी लिख चुकी हैं।भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी ने इन बातों की शिकायत जिला कलेक्टर से भी पत्र के माध्यम से की है,लेकिन इन अवैध बैनर होर्डिंगों को हटाने में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कोई दिलचस्पी नहीं है,या यू कहें इन बैनर होर्डिंगों को संचालित करने वालों से कोई बड़ा लाभ जुड़ा हुआ है।इस विषय पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा से जब उनके कांटेक्ट नंबर 9993683195 बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इनका कहना है।
हमने बार-बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इन अवैध होल्डिंगों को हटाने और इन पर लग रहे विज्ञापन बैनरों को संचालित करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र द्वारा शिकायत की है,जिसके ऊपर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,इससे नगर पालिका परिषद को भारी राजस्व की हानि भी हो रही है,लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है,
अमृता मनीष ठाकुर
राजस्व सभापति
नगर पालिका परिषद
इटारसी।

इनका कहना है।
हमें समझ नहीं आता कि आखिर क्यों सीएमओ इन अवैध बैनर होर्डिंगों पर मेहरबान हैं,जबकि हमने कई बार इनको अवगत करवाया है,जब यहां सुनवाई नहीं हुई तो हमें जिला कलेक्टर को पत्र द्वारा अवगत करवाना पड़ा है जिस पर कलेक्टर ने04/10/2024 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखा है इसके बावजूद 4 तारीख से लेकर आज तक सीएमओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आखिर यह क्यों मजबूर हैं इन अवैध होर्डिंगों पर कार्यवाही करने के लिए,या यू कहें कि इनके संरक्षण में ही ये अवैध होल्डिंग का कारोबार किया जा रहा है,
राजा तिवारी
जिला सह मीडिया प्रभारी इटारसी।

इनका कहना है।
नगर पालिका के कर्णधारों की मिली भगत से यह सब चल रहा है,बीजेपी के तीन इंजन वाली सरकार में यह सब होना कोई नई बात नहीं है,इटारसी में लगभग 80% बैनर होर्डिंग के माई बाप का पता नहीं है,लेकिन वह लगे हुए हैं,और भारी रकम कमा रहे हैं।नगर पालिका को बड़े राजस्व का चूना लगाया जा रहा है सीएमओ को कार्यवाही करनी चाहिए।बड़ी अजब बात है कि भाजपा की राजस्व सभापति,भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी को अपनी ही पार्टी की नगर पालिका पर प्रश्न उठाने पड़ रहे हैं,
शिवाकांत पांडे (गुड्डन भैया) जिला कांग्रेस अध्यक्ष नर्मदापुरम

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)