- ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
एक तरफ जहां सुशासन की गाथाओं और चौमुखी विकास की बात सत्ताधारी दल करते नहीं थकता है,वहीं संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम की हाई प्रोफाइल या पोटेंशियल कहना भी काम नहीं होगा ऐसी तहसील की स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार अपने आप में एक बेहद दिलचस्प और शर्मनाक मुद्दा है।हम बात कर रहे हैं इटारसी के सरकारी अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल की जहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर हमेशा से प्रश्न उठते रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है।उन्हें अव्यवस्थाओं के विरुद्ध कांग्रेस सेवा दल और कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को नर्मदापुरम में कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन(गज्जू)तिवारीऔर जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया,जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं ने शिरकत की।
क्या कहा गज्जू तिवारी ने।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गजानन (गज्जू )तिवारी ने बताया कि वह विगत कई समय से इटारसी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर,एम.डी.डॉक्टर एवं अन्य मांगों को लेकर नाना प्रकार से प्रदर्शन कर चुके हैं,कभी घुटने के बल चलकर,कभी भूख हड़ताल करके लेकिन हमेशा सरकारी नुमाइंदों ने झूठे आश्वासन देकर भ्रमित किया,लेकिन हम मुद्दों को छोड़ेंगे नहीं इन्हीं सब मांगों के लिए अब वह गुरुवार को जल सत्याग्रह करेंगे।श्री तिवारी ने बताया कि इटारसी की जनता के लिए अगर मेरी जान भी जाती है तो वह भी कबूल है,लेकिन इटारसी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाकर ही रहेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है और यह हमारा प्राण भी है।
पूर्व विधायक ने घेरा सरकार को।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने सरकार पर कई प्रहार किये उन्होंने कहा कि इटारसी और नर्मदापुरम (होशंगाबाद)जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगभग 15 वर्ष पूर्व एक एमओयू साइन किया गया था जिसका अभी तक कुछ पता नहीं है।अजीब बात है इतना बड़ा संभाग है और इतनी हाई प्रोफाइल तहसील है जहां पर निरंतर लोगों का आवागमन होता है बहुत बड़ी तादाद में लोग निवास करते हैं,उसके बावजूद यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का पलीता निकलना यह सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।श्री शर्मा ने आगे पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में सड़के चौड़ी हो रही हैं,जो सिंगल थी वह अब फोर लाइन जैसी हो रही है,मेडिकल कॉलेज भी उनके क्षेत्र में चला गया है,सारी सुविधाएं उनके क्षेत्र में हैं, नर्मदापरम से ऐसा कौन सा बैर है जो यहां की परेशानी नजर नहीं आ रही है।
अस्पताल बना रेफर सेन्टर।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवाकांत (गुड्डन)पांडे ने कहा कि इटारसी सरकारी अस्पताल तो सिर्फ रेफर केंद्र बनकर रह गया है,जहां सिर्फ रेफर किया जाता है,उपचार के लिए तो कोई विशेषज्ञ डॉक्टर है ही नहीं,तो कहां से उपचार करेंगे सिर्फ रेफर करने का खेल चल रहा है, हम कांग्रेस सेवादल को अपना पूर्ण समर्थन देते हैं।
ज़िला कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।
कांग्रेस नवनियुक्त प्रभारी राजकुमार केलु उपाध्याय ने अपने कड़े अंदाज में जिला कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर बेहद गंभीर आरोपों की बौछार कर दी,उन्होंने कहा कि क्या यह जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की नहीं है कि वह लगातार उठाए जाने वाले बेहद गंभीर मुद्दों पर अपनी नजर रखें,जिसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर जरा भी नजर नहीं जाती,उन्हें कम से कम इन जगहों का भ्रमण करना चाहिए और स्थितियों से अवगत होना चाहिए,क्या उन्हें नहीं मालूम के उनके जिले में क्या चल रहा है।
बीमारी तुम सिर्फ तीन दिन आना।
कांग्रेस सेवा दल की नेहा चावरे ने कहा कि हमें अब बीमारियों को भी कहना होगा की बीमारी तुम सिर्फ तीन दिन आना,क्योंकि हमारे सरकारी अस्पताल में एम.डी.डॉक्टर सिर्फ तीन दिन आते हैं।
कौन रहे मौजूद।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नर्मदापुरम के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,अज्जू सैनी, इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल,गोल्डी बेस, सौम्य दुबे एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की और जल सत्याग्रह को अपना पूर्ण समर्थन दिया।