इंदौर : जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचकर किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए
जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचकर किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए..मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर जिला इंदौर कांग्रेस कमेटी की टीम के साथ मिलकर किसानों की मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..जीतू पटवारी ने कहा की राहुल गांधी जी किसानों की बात करते हैं, इसलिए भाजपा उनसे नफरत करती है..उनके नेता राहुल जी की हत्या की बातें करते हैं, जबकि मोदी जी चुप रहते हैं। पूरा प्रदेश इस नफरत और घृणा के खिलाफ है और किसानों और कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही किसान न्याय यात्रा की ईंधन है।ये भारी उत्साह हमें हर दिन किसान की लड़ाई और मज़बूती से लड़ने की प्रेरणा देता है.. किसान न्याय यात्रा जारी है साथ ही पटवारी बोले मोहन यादव जी की तानाशाही सरकार डर गई है, इसलिए अब वह किसान न्याय यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है..किसानों के साथ वादा खिलाफी करने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ आज हम सभी जिला मुख्यालयों का घेराव कर रहे हैं। हमारा आग्रह है सरकार से की किसानों को उनकी फसलों का सही दाम दें..