ताज ख़ान
इटारसी //नर्मदापुरम
कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशानुसार ज़िले मे संचालित
एस.सी,एस.टी कन्या छात्रावासों के रख रखाव और व्यवस्थाओं की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।इसी के मद्देनज़र बुधवार को आर.टी.ओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने अपनी टीम के साथ शासकीय जनजाति कन्या छात्रावास तथा सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास इटारसी का औचक निरीक्षण किया।निरिक्षण के दौरान शासकिय जनजाति कन्या छात्रावास में व्यवस्थाएं देखी एवं रखरखाव दुरुस्त पाया गया -आरटीओ जांच टीम के निरीक्षण में छात्रावास में संतोषजनक सफाई तथा व्यवस्थाएं मिली।खेल सामग्री, भोजन व्यवस्था,कमरे,निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे,शौचालय, परिसर तथा भवन अच्छी स्थिति में पाए गए।आर.टी.ओ.अधिकारी द्वारा छात्राओं से मिलकर बात करने पर सभी छात्राओं द्वारा छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं तथा रहन सहन पर संतोष व्यक्त किया।वहीं निरिक्षण के दौरान सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में कमियां पाई गईं।जांच टीम द्वारा निरीक्षण करने पर छात्रावास में साफ – सफाई ठीक स्थिति में नहीं पाई गई।भवन की हालत जर्जर मिली, छतों में सीलन पाई गई,रसोई घर में सफाई नही थी,खिड़कियों के शीशे टूटे मिले।छात्रावास अधीक्षक द्वारा बताया गया की बारिश में छात्रावास में पानी का जमाव हो जाता है जिससे काफ़ी असुविधा होती है, आर टी ओ अधिकारी ने सभी से चर्चा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और बेहतर बनाने की बात कही।
Previous
नर्मदांचल पत्रकार संघ भवन में हुआ कार्यक्रम,जिला पंचायत सीईओ बोले पत्रकार समाज का दर्पण है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments