ताज ख़ान
नर्मदापुरम// मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा जिले के समस्त बस संचालक तथा आसपास के जिलों से आने वाली बसों के संचालकों के साथ वर्षाकाल में बसों के संचालन में सावधानी रखने के लिए बैठक ली गई बैठक में आरटीओ अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए बस संचालकों को बताया की बारिश में नदी-नालों में उफान होने,और रास्ते में कीचड़ होने पर बसों की गति को धीमा रखते हुए सावधानी पूर्वक चलाने की सख्त हिदायत दी गई। श्रीमति चौहान ने कहा की नदियों पर बने पुलो के ऊपर बरसाती पानी आने पर बसों को जोखिम पूर्वक न निकाले।बस में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार का नुकसान न होने पाए। यात्रियों द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा लापरवाही की शिकायत आने पर जुर्माना या परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। बैठक के ये रहे मुख्य बिंदु – 1. बसों में ओवरलोडिंग न हो। 2. बिना स्टापेज बसों को बार बार – बार न रोका जाए, जिससे जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है। 3. बस निर्धारित समय पर ही चलाए। 4. अतिरिक्त किराया न लिया जाए। 5. बारिश का पानी पुल – पुलिया के ऊपर होने पर बस न निकाले। 6. वाहन के फिटनेस की जांच करवाए। 7. वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करवाए। 8. चालक तथा परिचालक वर्दी में रहे।