आबकारी विभाग की इटारसी शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही।

ताज ख़ान
इटारसी //
नर्मदपुरम आबकारी विभाग ने इटारसी शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 40 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 800 किलोग्राम लहान जप्त किया है।आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 04 प्रकरण कायम की है।जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 88000/-बताई जारही है
गुरूवार को नर्मदपुरम ज़िला कलेक्टर सुश्री सुनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविन्द सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध जिले भर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आबकारी वृत इटारसी शहर के बालाजी मंदिर एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में दविश देकर कुल 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 800 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।
कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता से आबकारी उपनिरीक्षक के.के पंडरिया,आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा,आरक्षक मदन रघुवंशी,शामिल रहे|ज़िला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया की ज़िले भर में निरंतर उड़नदस्ता टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेंगी|

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)