आप निभायें अपनी जिम्‍मेदारी , लोकतंत्र में करें भागीदारी – सारिका घारू

(23 जून) तक बीएलओ के माध्‍यम से विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण –

लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपना नाम जुड़वायें सभी नवमतदाता:

मतदाता सूची हो रही है तैयार , आप अपनी जिम्‍मदारी निभायें इस बार

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //

नर्मदापुरम कलेक्‍टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सारिका का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी देने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं । इसमें ऑनलाईन वोटर हैल्‍पलाईन एप के द्वारा अथवा अपने मतदान केंद्र के बीएलओ की सहायता से जल्‍दी ही नाम जुड़वाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया गया । सारिका ने बताया कि ये कार्यक्रम कलेक्‍टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।
सारिका ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण की प्री रिवीजन गतिविधि 25 मई से आरंभ है यह आज (23 जून) तक चलेगी । इसमें बीएलओ उनके मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं का घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं । इससे मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है । नये मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने , वोटर आईडी कार्ड में संशोधन का कार्य किया जा रहा है ।
सारिका ने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में 1950 पर कॉल किया जा सकता है ।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)