आदीवासी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,बैतूल में युवक को बाँध कर पीटने का मामला।

ताज ख़ान
इटारसी //
केसला क्षेत्र के विभिन्न आदीवासी संगठनों के द्वारा बैतूल मैं घटित आदीवासी युवा के साथ नग्न कर उल्टा लटकाकर व मुर्गा बनाकर मारपीट करने वालों के विरोध में गुरूवार को भारत की महामहिम राष्ट्रपति एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के नाम तहसीलदार नीरू जैन को ज्ञापन सोंपा।तीन दिन पूर्व बैतूल नगर में दो घटनाऐं घटी दोनों ही घटनाओं में आदीवासी युवाओं की बेरहमी से पिटाई की गयी है ।जिसके विरोध में कड़ी कार्यवाही की माँग को लेकर केसला बगीचे में लगभग एक दर्जन गाँव के ग्रामीण एकत्रित हुए और रैली निकाल कर नारे लगाते हुए ब्लॉक केसला मुख्यालय पहुँच कर तहसीलदार श्रीमती नीरू जैन को ज्ञापन सौंपा इस दौरान सरपंच दुर्गेश धुर्वे ने कहा की प्रतिदिन प्रदेश भर में आदिवासियो पर अत्याचार बड़ रहा है परंतु दोषियों पर उचित कार्यवाही न करते हुए सिर्फ़ अधिकारियों को इधर से उधर ट्रांसफ़र किया जा रहा है।
वहीं आदिवासी नेता फागराम ने कहा कि आदिवासी क्रांतिकारियों के फोटो पर माल्यार्पण करते है लेकिन आदिवासियो के साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है ।
इस दौरान हमारा गाँव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे, आदिवासी किसान संगठन के फागराम,आदिवासी तिलक सिंदूर सेवा समिति अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद नागले,सरपंच अमरनाथ कलमे, कपिल खण्डेलवार,अर्चनाबाई, गुलियाबाई,सुनीता,रामविलास उईके,आकाश कुशराम,सुमित शीलू,उपसरपंच होतीलाल भुसारे, ईश्वरदास,सरवन सिंह मवासे, अनूपसिंह नागले,बरतीलाल नागले,सुनील कलमे ,चतरसिंह क़ासदे,लालदास कलमे,गोलू बेठे, कालूराम शीलू,सुरेशसिंह अटकोम एवं केसला के लगभग एक दर्जन गाँव के लोग उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)