आदिवासी महिला अधिकारी को बदनाम करने दैवेभो कर्मचारी को बनाया मोहरा, वीडियो बनवाकर किया वायरल। सीएमओ जनप्रतिनिधि के बीच चल रही है खींचतान हो सकती है साजिश

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //सिवनी मालवा,
नगर पालिका में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच कुछ मुद्दों और मामलों को लेकर खींचतान का आलम है।नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ शीतल भलावी के बीच पटरी नहीं बैठ पा रही है।जनप्रतिनिधि कुछ और चाहते हैं जबकि सीएमओ का नियमानुसार नगर के विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर फोकस है।वह दौर और था जब नगर पालिका या नगर पंचायत अध्यक्ष मनमुताबिक काम न करने पर सीधे सरकार के पास पहुंचते थे और संबंधित अधिकारी को हटवा देते थे,लेकिन प्रदेश में अब निज़ाम बदल चुका है। सरकार के साथ ही अधिकारियों का फोकस विकास पर है।यही कारण है कि गलत काम न करने वाले अधिकारियों को हटवाने के लिए अब कूटनीतिक हथकंडों का सहारा लिया जा रहा है। नगर पालिका सीएमओ के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है ।जब उनके निवास पर काम करने वाले एक दैनिक वेतन भोगी को मोहरा बनाकर उससे वीडियो बनवाया और वायरल करवा दिया।

यह पूरा मामला,
सी.एम.ओ के निवास पर एक दैनिक वेतन भोगी तैनात है। उसने आरोप लगाया है कि बाहर से घर में लाए गए नानवेज को इससे गर्म करवाया जाता है। टायलेट की सफाई करवाई जाती है।दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने सी.एम.ओ पर लगाए थे। इस बात को लेकर सिवनी मालवा के ब्राह्मण समाज और नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा एक ज्ञापन सिवनी मालवा तहसीलदार को सौंपा और सी.एम.ओ पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
दरअसल इसके पीछे बड़ा खेल है। कतिपय नियम के खिलाफ किए जा रहे अथवा किए जाने वाले कामों की फाइलों में सी.एम.ओ के दस्तक नहीं हो रहे हैं,इसलिए उन्हें हटवाने अथवा बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

बंगले का वीडियो बनाना और वायरल करना अपराध।
खास बात यह है कि दैनिक वेतन भोगी ने इसकी कोई शिकायत अध्यक्ष अथवा अन्य किसी अधिकारी को नहीं की बल्कि एक  वीडियो बनाया।अब यह वीडियो उसने खुद बनाया है अथवा किसी ने उकसाकर बनवाया है यह जांच का विषय है।क्योंकि किसी भी सरकारी आवास का वीडियो बनाना और उसे वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है।
ज्ञात हो कि शीतल भलावी के खिलाफ नगर पालिका के कर्मचारियों ने मांस मटन पकवाने का आरोप लगाया था।मामला इस प्रकार तूल पकड़ता गया की सिवनी मालवा की एक ऐसी अधिकारी जो निष्पक्ष,निडरता से काम करने वाली जिनके आगे पीछे कोई नहीं है,महिला जो आदिवासी समूह से आती हैं पढ़ लिखकर मेहनत करके अधिकारी बनीं हैं।आज सिवनी मालवा में राजनीति हस्तक्षेप का शिकार बन बैठी हैं ।

जबकि कर्मचारियों को खाना बनाना ही नहीं आता था,
सूत्रों के अनुसार जिस व्यक्ति ने सी.एम.ओ शीतल भलावी के खिलाफ ज्ञापन दिलाया।ज्ञापन में लिखा गया कि मैं एक पंडित हूं और मुझे सी.एम.ओ शीतल भलावी के द्वारा मांस, मछली बनवाई जाती है। मगर शिकायतकर्ता व्यक्ति यह दावा जो कर रहा है कि सी.एम.ओ घर पर बुलाकर मुझे मटन, मच्छी बनवाई जाती है। सूत्रों के अनुसार उस व्यक्ति को खाना बनाना आता ही नहीं है। सिवनी मालवा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसे वीडियो में देखा गया है कि मैडम की गैर मौजूदगी में शिकायत करता व्यक्ति मैडम के कपड़े अलमारी को खंगाल रहा था, उस वीडियो में उस व्यक्ति के साथ चेहरा भी देखा जा सकता है और यह वीडियो वायरल होते ही शीतल भलावी भी इससे अनजान थी कि इस बात का कुछ वीडियो भी है।यह वीडियो जैसे ही शीतल भलावी को देखने में आया तो शीतल भलावी के पैरों तले जमीन खिसक गई।शीतल भलावी ने उस कर्मचारियों को बुलाकर आगे से इस तरह की हरकत नहीं होना चाहिए समझाईश दी।मगर यह वीडियो कुछ नागरिकों के द्वारा वायरल हो जाने से सिवनी मालवा के कुछ महान चतुर लोगों के हाथ लग गया।उन्होंने उस व्यक्ति को मोहरा बनाकर मैडम के खिलाफ ज्ञापन दिलवाया।कुछ सूत्रों की माने तो इसके पीछे एक षड़यंत्र और भी लग रहा है की सिवनी मालवा पूर्व सी.एम.ओ जिनकी पोस्टिंग अभी टिमरनी नगरपालिका में है जो वहाँ पोस्टेड होने के बावजूद सिवनी से आना जाना करते हैं वो भी वापस सिवनी आना चाहते हैं जिन्में वहाँ के जनप्रतिनिधि भी ख़ासा लगाव रखते हैं।

इनका केहना है,
कर्मचारी झूठ बोल रहा है 100%, उसने मेरे घर में घुसकर वीडियो बनाया,उसे वायरल किया यह गलत है- सी.एम.ओ शीतल
पूरे मामले में सी.एम.ओ शीतल भलावी का कहना है कि उस व्यक्ति को खाना बनाना नहीं आता।वह मेरे कमरे में घुसकर वीडियो बना रहा है।अलमारी  खंगाल रहा है,यह गलत है। में टी.आई के पास गई।उन्हें आवेदन दिया है कि इसकी जांच की जाए।उन्होंने कहा है कि ठीक है हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे। मैं नगर पालिका में अच्छा काम कर रही हूं।पहले कर्मचारी हड़ताल करते थे,काम नहीं होते थे,लेकिन मैंने मैनेज किया।सभी काम हो रहे हैं।इस पूरे खेल में कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।इन्होंने मेरा वीडियो बनाया ,ब्राह्मणवाद की बात कर रहे हैं।अधिकारी आप पर भरोसा कर रहा है और आप उसके घर में घुसकर वीडियो बना रहे हैं यह गलत है । मुझ पर प्रेशर बनाया जा रहा है कि मैं डर जाऊं, ट्रांसफर होगा,मैं डरने वाली नहीं हूं और डटकर काम करते रहूंगी।

शीतल भल्लावी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी
सिवनी मालवा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)