बच्चों को बांटी मिठाई, उपहार में दी लेखन सामग्री, महिलाओं के भरवाए नारी सम्मान के फार्म
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
नर्मदापुरम- छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन समाज कल्याण प्रकोष्ठ और युवा कल्याण द्वारा अदिवासी टोला बरखेड़ी में मनाया, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने कहा कमलनाथ का मप्र के विकास के लिए स्पस्ट विजन है और नकुलनाथ के मार्गदर्शन में युवा सरकार बनाने में कड़ी मेहनत करेगा।समज कल्याण प्रकोष्ठ महासचिव संजय गौर, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य ने नकुलनाथ के जन्मदिन पर बच्चों को मिठाई बांटी और उपहार में लेखन सामग्री कॉपी पेन दिए ।
बहनों के 1500 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये गैस सिलेंडर के फार्म भरे, ग्राम बांद्राभान, बरखेडी, घानाबढ में नारी सम्मान के फार्म भरे ।18 साल की बहनों ने उत्साह से फार्म भरवाए । जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने बताया कि बुधवार को कांग्रेजनो ने बांद्राभान, बरखेड़ी टोला और घानाबढ पर नारी सम्मान के फार्म भरे ।इसमें पूर्व सरपंच लीलाधर पासी , पूर्व जनपद सदस्य भगवानदास पासी, हर्ष पटेल, सुनील पासी, हर्षित गौर, अमन गौर, यशवंत पाल, महेंद्र गौर, अमित गौर, कन्हैया कहार, कृष्णा नीतू गौर, संजय पासी, अभिषेक पासी समेत अनेक सदस्य उपस्थिप रहे ।