ताज ख़ान
इटारसी//
विगत दिनों राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदनलाल दिलावर द्वारा आदिवासी समाज के ऊपर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिसके विरोध मे शनिवार को इटारसी मे कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।उक्त जानकारी देते हुए आदिवासी कॉग्रेस के नगर अध्यक्ष समीर परते ने बताया की एक ओर भाजपा आदिवासियों को अपना बनाने का ढोंग करती है,परन्तु उनके तथाकथित नेताओं द्वारा हमेशा आदिवासियों का अपमान किया जाता है,राजस्थान के शिक्षा मंत्री,राजस्थान के शिक्षा मंत्री,मदनलाल दिलावर द्वारा यह कहा गया की इनका डीएनए टेस्ट करो की इनका बाप कौन है।यह सम्पूर्ण आदिवासी समाज का अपमान है,इसकी हम घोर निंदा करते है।आकाश कुशराम ने कहा की जिस तरीके से लगातार देश मे आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं,नेमावर मे हुई घटना और मणिपुर मे आदिवासियो पर हो रहे अत्याचार से एवं भाजपा के मंत्री द्वारा आदिवासीयों के ऊपर की गई टिप्पणी से यह स्पष्ट होता है की आदिवासियों के प्रति भाजपा की मानसिकता क्या है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल,पार्षद दिलीप गोस्वामी,अनूप गाँछले,गौड़ी बैस,सौम्य दुबे,गोल्डी चौधरी, मयंक चौरे,सजल जायसवाल,अर्चित नामदेव, तीरथ राजपूत,प्रणय मिश्रा, दिनेश बलौरिया,कन्हैयालाल बामने,संतोष बामने,राहिल बडकुर,अजय सरयाम,भगत परते,अरविन्द धुर्वे,सचिन मेहरा,वैभव धुर्वे,पृथ्वी परते,लक्ष्मण उइके,गोल्डी रोहरे,सचिन तिवारी,शिवा राजपूत, गोल्डी राजपूत,पंकज राजपूत,दिनेश सिरसाम,सिद्धार्थ,गिरीश,संग्राम सिंह,
आदि उपस्थित थे।