19 जनवरी शुक्रवार को नर्मदा पुरम भ्रमण पर पहुंचे मध्य प्रदेश परिवहन एवं स्कूल शिक्षा कैबिनेट मंत्री राहुल प्रताप सिंह जिसमें सोहागपुर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ नर्मदा पुरम संभाग द्वारा फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत इस मौके पर
अध्यक्ष राजनसिंह रघुवंशी सहित सम्मानित साथियों अरुण कुमार रघुवंशी, नीरज रघुवंशी, जीवनलाल रघुवंशी, पोहोप सिंह अहिरवार, राजश्री नागवंशी, मैडम धनराज अहिरवार, राकेश रघुवंशी, जितेंद्र उइके, नेत सिंह रघुवंशी, भिंडेसर, रघुनंदन पाली, सहित सोहागपुर विकासखंड के सभी शिक्षकों द्वारा स्वागत बंदन किया गया।