इकोलॉजी एवं वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन और वन विस्थापित गाँवो मे आजीविका के लिए कार्यरत है । आईसीआईसीई फाउंडेशन द्वारा सोहागपुर, माखन नगर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विस्थापित वन ग्रामों काजरी, नया धाई, जाम,खामदा, मालनी भाग1, रोरीघाट, नादनेर, कूकरा आदि गाँवों में किसानों के लिए मल्टी लेयर फार्मिंग के लिए बीज वितरण किए गए. जिसमें उन्हें सात प्रकार के सब्जियों के बीज दिए गए साथ ही उन्हें बेलदार सब्जियों के लिए मंडप बनाने के लिए 3किलो तार चयनित किसानों को दिया गया संस्था का उद्देश्य इस प्रकार की पहल करने से किसानों के लिए एक अतिरिक्त आय का स्रोत बनाया जाए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके साथ ही किसानों को अपनी फसल को ग्रेडिंग करने के लिए छन्ना प्रदान किए गए जिसकी सहायता से किसान अपने खेतों से निकली हुई फसल को साफ करके उचित मूल्य पर बाजार में बेच सकते हैं जिससे उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सके इस कार्यक्रम में विस्थापन समिति के अध्यक्ष एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई. आईसीआईसीआई फाउंडेशन से स्वराज मनोहर (विकास अधिकारी ) द्वारा किसानों को मल्टी लेयर फार्मिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि आप लोगों को सब्जी उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. संस्था द्वारा विस्थापन ग्रामों में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आप लोगों के आर्थिक विकास के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है आप लोगों के जीवन स्तर उठाने के लिए आपको स्वरोजगार स्थापित करने में भी संस्था आपका सहयोग करेगी कम्युनिटी फैसिलेटर महेश प्रजापति, पूनम कुरोपे, उत्तम सिंह राजपूत,कन्हैयालाल उइके उपस्थित रहे. किसानों को इस पद्धति से खेत की तैयारी,बीज रोपन, मल्चिग,जैविक खेती आदि की विस्तार से जानकारी देकर कार्यक्रम सम्पन्न किए।