ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम,
इटारसी नगर में अवैध होर्डिंग को लेकर लगातार आवाज उठती रही है,लेकिन इस मुद्दे को नगर पालिका द्वारा गंभीरता से नहीं लेना अपने आप में एक बड़ा प्रश्न खड़ा करता है।इस बार भाजपा के कद्दावर नेता भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी राजा तिवारी ने इन अवैध होर्डिंग को लेकर कई प्रश्न खड़े किए हैं।
पूर्व मे राजस्व सभापति ने भी उठाए थे सवाल।
ज्ञात हो की इससे पूर्व भी विगत माह नगरपालिका राजस्व सभापति श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर ने भी इन अवैध होर्डिंग के ऊपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें हटाने की बात कही थी।श्रीमती ठाकुर ने अगस्त माह में कहा था कि नपा अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभी इटारसी में मौजूद नहीं हैं,उनके नगर में आते ही इन होर्डिंगो के ऊपर कार्रवाई करते हुए हटाने की कार्रवाई की जाएगी,
क्या कहा भाजपा ज़िला सह मीडिया प्रभारी ने।
राजा तिवारी ने बताया की आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, इस के चलते भाजपा सह मीडिया प्रभारी ने एक बार फिर कमर कस ली है।श्री तिवारी ने नपा के ऊपर प्रश्न खड़े करते हुए यह आरोप लगाया कि जब विगत समय में परिषद में इन अवैध होर्डिंगों को हटाने के लिए प्रस्ताव भी पारित हो चुका था।खुद संबंधित विभाग के सभापति के द्वारा भी इस संबंध में पत्र दिया जा चुका है,इसके बावजूद कार्यवाही ना होना मुख्य नगर पालिका अधिकारी और परिषद के ऊपर कई गंभीर सवाल खड़े करता है,और कई शंकाओं को जन्म देता है,वहीं भ्रष्टाचार की ध्वनि को भी बल मिलता है।उक्त आशय पर गंभीर सवालों को दागते हुए श्री तिवारी ने अल्टीमेटम दिया है कि वह पत्र के माध्यम से नपा को जगाने की कोशिश कर रहे हैं,तीन दिवस में अगर इन होर्डिंग के ऊपर कारवाई नहीं की गई तो इस गंभीर विषय को जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।ताकि नगर को अवैध होर्डिंग के जाल से बचाया जा सके।