अयोध्या के राम लला के मूर्तिकार कौन है ? कौन हैं अरुण योगीराज ?

अयोध्या के राम लला के मूर्तिकार कौन है ?

अरुण योगीराज की पूरी कहानी 

मूर्तिकार योगीराज मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों के वंश से हैं। 
योगीराज ने अपने मूर्तिकला करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी और वह अपने पिता, योगीराज और दादा, 
बसवन्ना शिल्पी से बहुत प्रभावित थे, जिन्हें मैसूर के राजा का संरक्षण प्राप्त था।


 M.B.A किया है योगीराज ने 
एमबीए करने और कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करने के बाद, 
योगीराज ने 2008 से पूर्णकालिक मूर्तिकला करना शुरू कर दिया।


योगीराज के अन्य उल्लेखनीय योगदान :- 
उनके अन्य उल्लेखनीय योगदानों में केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची मूर्ति से लेकर मैसूर में 21 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा शामिल है
राम लला की मूर्ति के अलावा, योगीराज ने प्रभावशाली मूर्तियों की एक श्रृंखला बनाई है, जिसमें दिल्ली में इंडिया गेट के पास अमर जवान ज्योति के पीछे प्रदर्शित सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की मूर्ति भी शामिल है।

Arun Yogiraj Biography in Hindi

पूरा नाम अरुण योगीराज शिल्पी
जन्म सन 1987
जन्म स्थान मैसूर
शिक्षा एमबीए
कॉलेज ज्ञात नहीं
पेशा मूर्तिकार
रामलला की मूर्ति कितनी बड़ी हैं 51 इंच
शंकराचार्य की मूर्ति 12 फुट
रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024
सम्मान इन्हे 2014 में केंद्र सरकार द्वारा यंग टैलेंट अवार्ड।
राशि मेष राशि
वर्तमान समय में चर्चा रामलला की मूर्ति का निर्माण करने की वजह से
अन्य मूर्तियों का निर्माण सुभाष चंद्र की मूर्ति स्वामी रामकृष्ण परमहंस की आदमकद प्रतिमा

 

अरुण योगीराज की पत्नी एवं परिवार

पिता का नाम योगीराज शिल्पी
माता का नाम सरस्वती
पत्नी का नाम विजयतरुणी

अरुण योगीराज द्वारा निर्मित राम जी की मूर्ती का हुआ चयन

अरुण योगीराज एक विख्यात मूर्तिकार के रूप में लोगों के जुबान पर उनका नाम विराजमान हैं, ऐसी महान शख़्सियत को जन्म देने वाले माता-पिता कोई मामूली इंसान नहीं होंगे, क्योंकि ऐसी कला इन्हें इनके माता-पिता और पूर्वजों से ही प्राप्त हुई है। जिसका उपयोग करके आज उनका नाम पूरे भारत देश में गूंज रहा हैं। इनकी माता का नाम सरस्वती हैं, उन्हें जब यह पता चला कि रामलला की मूर्ति का निर्माण और आखरी रूप उनके बेटे अरुण योगीराज दे रहे है, तो वह बहुत प्रसन्न हुई और खुशी से झूम उठी और उन्होंने अपने बारे में यह भी बताया कि वह रामलला की मूर्ति जो गर्भ गृह में रखी जायेगी वहाँ पर 22 जनवरी 2024 को जाने की पूरी कोशिश करेगी और कला के प्रदर्शन के रूप में अपने बेटे की प्रशंसा को अपने कानों से सुनने में उन्हें बहुत ख़ुशी मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री द्वारा जब यह ऐलान किया गया कि अरुण योगीराज द्वारा रामलला की जिस मूर्ति का निर्माण किया गया है उसे 22 जनवरी 2024 में अयोध्या मंदीर के गर्भ गृह में रखी जायेगी। यह खबर जब उनकी पत्नी के पास पहुंची तो उन्होंने कहा कि मैं अब इस पर किस प्रकार प्रक्रिया दूँ। मुझे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा हैं, कि कैसे शुक्रिया अदा करें। उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारे लिए बहुत खुशी का दिन हैं और इस पल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा हैं कि “जहाँ राम हैं वहाँ हनुमान हैं” यह प्रतिमा अरुण योगिराज के द्वारा बनाई गई हैं। इन्ही की प्रतिमा को  नामित कर दिया गया है।

 

अरुण योगीराज के द्वारा अन्य मूर्तियों का निर्माण

अरुण योगीराज जी ने जब से अपने पूर्वजों के पेशा को अपना पेशा समझ कर शुरू किया है तब से उन्होंने इस पेशे में रहकर काफी मूर्तियों का निर्माण किया जिनमें से कुछ विख्यात मूर्तियों के नाम इस प्रकार हैं।

  • शंकराचार्य की मूर्ति जो केदारनाथ में स्थापित है,
  • दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थापित की गई सुभाष चंद्र की मूर्ति,
  • मैसूर में स्वामी रामकृष्ण परमहंस की आदमकद प्रतिमा,
  • एक ही चट्टान से काटकर बनाई गई बृहत नंदी की प्रतिमा,
  • स्वामी जी शिव कुमार की प्रतिमा,
  • माँ बनष्करी की प्रतिमा,
  • बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की लाइफ साइज प्रतिमा आदि।
  • इनके अलावा अरुण योगीराज जी भगवान शिव, श्रीकृष्ण एवं हनुमान जी की भी प्रतिमा बना चुके हैं।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)