ताज ख़ान
इटारसी //
दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स डी.आई.सी.सी.आई (DICCI )द्वारा कार्यशाला पत्रकार भवन इटारसी में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि के रूप में डिक्की प्रेसिडेंट मध्यप्रदेश चेप्टर डॉ अनिल सिरवैया द्वारा महिलाओं के लिए खाद (फ़ूड) क्लस्टर कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को अपना उधोग स्थापित कराने के लिए जानकारी दी गई साथ ही *स्ट्रीट मार्ट* जैसे शानदार प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया और जल्द ही इटारसी में 50 स्ट्रीट मार्ट ओर महिलाओं के लिए 1 बड़ा उधोग स्थापित करने के लिए कहा गया।कार्यक्रम का आयोजन डिक्की को-ऑर्डिनेटर नर्मदपुरम डी.सी खाड़ोतिया द्वारा किया गया जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल ऑफिसर वरुण जी , द्वारा बताया गया की डिक्की के प्रोजेक्ट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का विशेष महत्व रहेगा और बैंक ऋण संबंधित मामलों में डिक्की की मदद करेगा।इसके साथ ही इटारसी एवं आसपास के क्षेत्र के सफल उद्यमी चौधरी पेट्रो पॉइंट पेट्रोल पंप के संचालक एवं डिक्की संरक्षक कमल चौधरी , मदनलाल खटीक ( वरिष्ठ सदस्य डिक्की मध्यप्रदेश) डॉ मोनिका , डा. राजीव ,नेताजी मेंसवेयर संचालक एवं डिक्की कोऑर्डिनेटर इटारसी दशरथ चौधरी ऑनलाइन सर्विसेज onlinewale.com संचालक एवं डीक्की को-ऑर्डिनेटर केसला ब्लाक शुभम टिकारिया,कोया दर्शन महुआ लड्डू उत्पाद की संचालक मनीषा धुर्वे ,पुरुषोत्तम धुर्वे ,यादवी डिजिटल फोटो एवं ग्राफिक्स संचालक अरविंद बुढाना,प्रमोद पुरविया ,
कमल किशोर चौधरी,
गोपाल मंसुरे ,मनोज बेलिया, उषा मेहरा ,ऋतु ढोलेकर,माला चौधरी, राजवती मंसुरे ,नीलम केथवास, सज्जन लोहिया,राजेंद्र सदेले , सचिन मेहरा , संजय धोते ,सागर लोहिया , पप्पू कुरेले, दीपक प्रजापति एवं सांथी सम्मिलित हुए।
Similar Posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments