
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
पथ विक्रेता कामगार कल्याण संघ जिला नर्मदापुरम के तत्वाधान में बुधवार को नर्मदा पुरमशहर के हाँथ ठेला व्यवसाई,पथ विक्रेताओं के संगठन पथ विक्रेता कामगार कल्याण संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका नर्मदापुरम पहुंच कर नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।ज्ञापन me नगर विक्रय समिति के गठन को लेकर एवं अनैतिक अतिक्रमण और नगर पालिका के अतिक्रमण अमले द्वारा अभद्र भाषा की शिकायत को लेकर संगठन ने नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम के सामने कड़ा विरोध जताते हुए नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सोपा और अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने और अभद्र भाषा इस्तिमाल करने को लेकर शिकायत की गई है।ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से पथ विक्रेता कामगार कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार अभिषेक पटेल, संगठन के सचिव राजेश मिश्रा,संगठन सहायक सचिव, सचिन निगोते,संगठन सदस्य केशव शर्मा,के साथ ही अनेक पथ विक्रेता (हाथठेला ) पर व्यवसाए करने वाले अनेकों फुटकर विक्रेता उपस्थित रहे।

