ताज ख़ान
इटारसी //
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो इटारसी में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार विगत दिवस को मॉक फायरड्रिल आयोजित की गई।ड्रिल का नेतृत्व इटारसी डिपो के वरिष्ठ डिपो प्रबंधक सतीश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डी.के.सिंह,एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव,इंदौर से औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा निदेशक ए.पी. सिंह,जिला प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं इटारसी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
मॉकड्रिल की शुरूआत टैंक ट्रक मैनिफोल्ड से रिसाव के बाद आग लगने से हुई।टीटी क्रू ने रिसाव देखा और आगे रिसाव से बचने के लिए शटऑफ वाल्व को तुरंत बंद कर दिया।आग बुझाने के लिए डीसीपी अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया गया लेकिन आग पूरे टैंक ट्रक पर हावी हो गई और मुख्य घटना नियंत्रक के निर्देशों के अनुसार,पानी सह फोम मॉनीटर को विपरीत दिशा से संचालित किया गया।रिसाव को कवर करने के लिए एमईएफजी नोजल का उपयोग किया गया था,वॉटर कर्टेन नोजल के संचालक से उत्पाद पम्प हाउस की ओर गर्मी विकिरण को भी अवरूद्ध किया गया था और वॉटर मॉनिटर की मदद से आस-पास की झाडियों को ठंडा किया गया था।आग को आपदा स्तर तक पहुंचाने से पहले सफलतापूर्वक बुझा दिया और सभी स्पष्ट सायरन की घोषणा की गई।मॉक डिल के पश्चात मॉक ड्रिल में सम्मिलित रहे बचाव दल के सदस्यों से उपस्थित अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई तथा अग्नि दुर्घटनाओं पर बेहतर तरीके से काबू पाये जाने के संबंध में सुझाव दिये तथा प्रतिमाह स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
