ताज ख़ान
इटारसी//
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को इटारसी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सामान्य छात्र बैठक का आयोजन किया। बैठक में कई निर्णय लिए गए जिसमे कॉलेज के करीब 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
नगर मंत्री कुणाल सराठे ने बताया की विद्यार्थीयों को महाविद्यालय में कई प्रकार की समस्याओं का सामना लगातार करना पड़ रहा है और महाविद्यालय में कई प्रकार की असुविधाएं है,जैसे पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर नहीं हैं, व्यवस्थित और साफ शौचालय, छात्राओं के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन,एवं पार्किंग की ठीक व्यवस्था का ना होना,जिसके लिए विद्यार्थी परिषद जल्द ही प्राचार्य के नाम ज्ञापन देगी, ज्ञापन से समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो परिषद छात्र हित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।बैठक में मुख्य रूप से ग्रीष्मकालीन विस्तारक हिमांशु शर्मा,अंकित सूर्यवंशी,साई पाठक,नील चौधरी,भानु सराठे,अथर्व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
