ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का कायस्थ कुल गौरव सम्मान समारोह चर्च के सामने एक रेस्टोरेंट में एमपीईबी सर्विस स्टेशन के पीछे शनिवार को संपन्न
हुआ,जिसमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने समाज सेवा और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को भी सम्मानित किया, जिसमे अपनी बेबाक और निडर लेखनी के लिए सबसे ऊर्जावान और बेखौफ साफ़ और बेदाग छबी से नर्मदापुरम में पहचान रखने वाले पत्रकार रूवेज पठान को उनकी लेखनी के लिए सम्मानित किया गया।
कौन हुए सम्मानित।
इसके अलावा प्रमुख रूप से नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, अध्यक्ष आशीष दीक्षित,सुधीर व्यास, मनोज सोनी,विजय कुंभारे, राजेश तिवारी,प्रदीप गुप्ता , दयाराम पाल,हिना अली, नेहा थापक,विपिन महंत, हेमंत राजपूत,गोविंद चौधरी, को भी सम्मानित किया गया।शाम 6 बजे से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी में सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सक्सेना, अभय वर्मा नपा उपाध्यक्ष, मंजू श्रीवास्तव वरिष्ठ संरक्षक,निखिल प्रभु दयाल खरे बरेली बुंदेली कवि, साहित्यिक शिक्षक निशांत सक्सेना,सहित अन्य मौजूद रहे।