ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
अखंड राजपूताना सेवा समिति नर्मदापुरम द्वारा राजपूत समाज के सभी संगठनों एवं सामाजिक पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।यह बैठक 21 सितम्बर 2025,दिन रविवार को दोपहर 1 बजे इटारसी के एलकेजी कॉलोनी स्थित नमक रेस्टोरेंट,में रखी गई है।
बैठक में समाजहित से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा होगी,जिनमें प्रमुख रूप से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन,महाराणा प्रताप जयंती समारोह,बच्चों का प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर मार्गदर्शन,वैवाहिक परिचय सम्मेलन,महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की प्रगति, ग्रामीण एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों का सूचीकरण, सामाजिक विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा तथा राजपूत महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी जैसे मुद्दे शामिल हैं।समिति ने सभी पदाधिकारियों एवं समाजिक बंधुओं से समय पर उपस्थित होकर इस बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया है।

