ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने टी आर एम स्कूल पुरानी इटारसी में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम बच्चों के बीच में आयोजित किया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री चेतन राजपूत का मार्गदर्शन छात्र छात्राओं को प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि समय समय पर भारत खंडित कैसे हुआ, कौन सी गलतियां हम से हुईं। वो कौन से कारण रहे जिन्होंने इसकी पृष्ठभूमि लिखी।इन सबका चिंतन, विभाजन की पीड़ा व पुनः अखंड होने का विश्वास व संकल्प ही इसका एकमात्र हल है।मंचासीन नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब भी भारत को अखंड रखने की चुनौती है,जब भारत की लाखों आंखों में पलने वाला यह अखंड भारत का सपना करोड़ों हृदयों की धड़कन बन कर धड़कने लगेगा,तभी यह संभव होगा।आधुनिक युग का भारत, पाकिस्तन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश,नेपाल,भूटान, म्यांमार,श्रीलंका,मालदीप एवं तिब्बत पूर्व में अखंड भारत के ही हिस्सा थे।बजरंग दल सह संयोजक तरुण भदरेले ने युवाओं को देश हित में कार्य करने का आवाहन किया।प्रभावी मंच संचालन स्कूल शिक्षिका अनुषा शर्मा के द्वारा किया गया उन्होंने भी जम्बूदीपे भारतवर्षे आर्यावर्त भरतखंडे का उदाहरण प्रस्तुत कर अपने विचार व्यक्त किए।अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं आभार प्रदर्शन स्कूल प्राचार्या सुश्री रश्मा भाटिया के द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर स्कूल की शिक्षकाएं प्रिया राजपूत, रिमझिम कौशल,दीक्षा सराठे,वैष्णवी चौहान एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।युवाओं के बीच उक्त कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा।विहिप ने अखंड भारत विषय पर छात्र छात्राओं द्वारा लाए प्रोजेक्ट में चयनित प्रमुख चित्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।