अंबेडकर कहना फैशन नहीं क्रांति है_गुफरान अंसारी।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
इन दिनों देश में बाबा साहब अंबेडकर की चर्चा हर तरफ़ सुनाई दे रही है,क्योंकि बीते दिनों देश की संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान पर हो रही चर्चा के दौरान अपने शुरूआती भाषण में बोलते हुए संविधान निर्माता दलितों, पिछडो और वंचितों के सबसे बड़े और देव तुल्य नेता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी कर माहौल को गर्मा दिया है,इस दंगल में अब भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी ने भी ताल ठोकी है जिसमें इन्होंने बताया की देश के गृह मंत्री ने कहा कि आजकल अंबेडकर अंबेडकर करना फैशन बन गया है,इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल गया होता,पर सवाल यह है कि देश के गृहमंत्री को अंबेडकर के नाम से घृणा है,या अंबेडकर का नाम लेने वालों से,या अंबेडकर के बने हुए संविधान से घृणा है।श्री अंसारी ने आगे कहा की
लोकसभा चुनाव के दौरान हमने देखा किस तरह भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नेता संविधान के खिलाफ लगातार टिप्पणियां कर रहे थे,400 सीट जीतने की महत्वाकांक्षा में कह रहे थे यदि हम यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे तो देश का संविधान ही बदल देंगे, और इसका परिणाम यह हुआ की 303 से 240 तक सिमट गई भारतीय जनता पार्टी।जिस राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाया गया वहां अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हार गई क्योंकि वहीं के भाजपा नेता लल्लू सिंह ने संविधान पर टिप्पणी की थी,स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हारते हारते बचे,देशभर में लोकतंत्र को छिन्न भिन्न और संविधान के मूल्य की धज्जियां उड़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के नंबर 2 के नेता ने बाबासाहेब के खिलाफ दुस्साहस करके अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है, गुफरान अंसारी ने कहा की अमित शाह ने वही किया जो सावरकर से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नेता करते आए हैं।सावरकर ने बाबासाहेब के लिखे संविधान का विरोध किया था,आरएसएस की मंशा संविधान की जगह मनुस्मृति के अंश को लागू करना थी, समय-समय पर भाजपा और आरएसएस ने आरक्षण को खत्म करने की बात की, और आज कांग्रेस नेता,नेता विपक्ष राहुल गांधी के द्वारा हाथ में संविधान की पुस्तक को लेकर लगातार देश में आर्थिक,राजनीतिक, सामाजिक,समानता के लिए जातिगत जनगणना कराई जाने की मांग की,जिससे देश के हर वर्ग को उसकी संख्या के अनुसार न्याय मिल सके।इस मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार के नेताओं की खीज उनके भाषणों में स्पष्ट दिखने लगी है,और अब देश भी देख रहा है।भाजपा के नेताओं के विचार अंबेडकर के लिए क्या है, श्री अंसारी ने कहा की भाजपा और आरएसएस को ये बात की समझ नहीं होगी कि यह देश हेडगियर,गोलवलकर,या सावरकर,की विचारधारा से नही,गांधी,अंबेडकर की विचारधारा से चलता है, अमित शाह को अपने वक्तव्य के लिए देश से माफी मांगनी पड़ेगी।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)