ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम शहर में जहां अवैध शराब के तस्कर अपनी पैंठ बनाए हुए हैं,वहीं सिटी पुलिस पर भी हमेशा कार्यवाही को लेकर दबाव बना रहता है।स्थानीय विधायक से लेकर विपक्ष तक प्रशासनिक तंत्र को समय-समय पर सवालों के घेरे में खड़ा कर देते हैं।इसी तारतम्य में अवैध शराब के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए टी.आई सौरभ पांडे की पुलिस टीम ने एसएनजी ग्राउंड के सामने पीडब्ल्यूडी रोड के पास से शराब परिवहन करते हुए मारुति अल्टो कार और चालक को हिरासत में लेते हुए जप्ती की कार्रवाई की है।
तीन दिनों से टीम थी एक्टिव।
थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमारी पूरी टीम विगत तीन दिनों से मॉनिटरिंग कर रही थी बुधवार रात करीब 8:00 बजे टीम को सूचना मिली के एक आल्टो कार से बड़ी मात्रा में शराब लाई जा रही है,पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हुई और कार को पीडब्ल्यूडी ऑफिस एसएनजी ग्राउंड के सामने पकड़ लिया गया।
तफ़्तीश में क्या मिला।
सर्च टीम ने जब तफ़्तीश की तो आल्टो कार चालक आयुष पिता लोकेश तिवारी निवासी हर्बल पार्क वाहन में पाया गया और कार में 16 पेटी अंग्रेजी शराब जो तकरीबन 140 लीटर पाई गई,जिसकी कीमत करीब ₹5.00000/पाँच लाख रुपए बताई जा रही है,जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही जप्त कर कार्यवाही की है।
तस्करों में हड़कंप।
पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया देखने में आया कि पुलिस जब शराब जखीरा लेकर कोतवाली पहुंची तो शराब तस्करों के गुर्गे थाने के इर्द-गिर्द चक्कर काटने लगे।
पुलिस अधीक्षक की है नज़र।
थाना प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा यह संज्ञान लिया जा रहा था कि अवैध शराब माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए, हमारी टीम इस पर नजर रखे हुए थी और आगे भी कार्यवाही की जाएगी।